ई -श्रम कार्ड
ई -श्रम कार्ड क्या हैं - ई -श्रम कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जानी वाली एक ऐसी योजना हे जिसका उद्देश्य जो देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिकों को एक साथ लाने का काम करती हैं। इन योजना के तहत सरकार कामगारों और श्रमिकों को आर्थिक मदद प्रदान करना हैं।
ई -श्रम कार्ड के फायदे - इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिकों को केंद्र सरकार की तरफ से 200000 का दुर्घटना बिमा मिलता हैं। यदि दुर्घटना में व्यक्ति विकलांग हो जाता है तो 30000 रुपए की आर्थिक मदद मिलती हैं। ये कार्ड धारक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिये भी आवेदन कर सकते हैं।
ई -श्रम कार्ड के लिए पात्रता - ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 16 से 59 वर्ष हैं वह व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ,किन्तु आवेदन करता EPFO ,NPS ,ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिये।
ई -श्रम कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज - इस योजना के आवेदन के लिए आप के पास आधार नंबर ,आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता होना अनिवार्य है।
ई -श्रम कार्ड का पंजीकरण कैसे करे - इस कार्ड के पंजीकरण के लिये आप ई - श्रम की आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे भी पंजीकरण कर सकते हैं। और आप नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC ) से भी आवेदन कर सकते है।
APPLY FOR E SHARM CARD -CLICK HERE
UPDATE E SHARM CARD - CLICK HERE
KNOW YOUR UAN NUMBER - CLICK HERE
E - SHARM OFFICIAL WEBSITE - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें