आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड योजना क्या हैं - (PMJAY) आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवार पर बीमारियों पर होने वाले आर्थिक भोझ को कम करना एवं गुडवत्ता पूर्वक इलाज उपलब्ध कराना हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवार को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
आयुष्मान कार्ड का लाभ -
- प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराना।
- योजना से सम्बद्ध किसी भी सरकारी एवं निजी अस्पताल मै मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना।
- PMJAY में पुरानी बीमारियाँ भी कवर की जाती हैं।
- कुछ बीमारियों में हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले व बाद की बीमारियाँ भी कवर की जाती है।
आयुष्मान कार्ड की पात्रता - आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रत्येक वह व्यक्ति पात्र है जिसके पास अंत्योदय राशन कार्ड (लाल कार्ड ) या जिसके पास पात्र ग्रहस्ती (सफ़ेद कार्ड )है ,या जिनके पास लेबर कार्ड है व 2011 के सर्वे के अनुसार भारत सरकार द्वारा जारी लिस्ट के तहत छूटे अभ्यर्थी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
नोट - आयुष्मान कार्ड की पात्रता जानने के लिये आप 14555 पर भी काल कर सकते है.
आयुष्मान कार्ड में कौन सी बीमारियों का इलाज उपलब्ध है - PMJAY आयुष्मान कार्ड के द्वारा मलेरिया भुखार ,HIV ,बच्चेदाने की सर्जरी ,बुखार एवं मोतियबिंद ,हार्निया ,पाईल्स ,डेंगू ,कैंसर घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण ,ह्रदय रोग और TV जैसी बीमारियों का इलाज भी उपलब्ध हैं।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये - आयुष्मान कार्ड आप आयुष्मान वेबसाइट या आयुष्मान ऐप से घर बैठे या नजदीकी जनसेवा केंद (CSC) से बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड आवेदन हेतु CLICK HERE
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हेतु CLICK HERE