PM Vishwakarma Yojna पीएम विश्वकर्मा योजना How To apply PM Vishwakarma Yojna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
PM Vishwakarma Yojna पीएम विश्वकर्मा योजना How To apply PM Vishwakarma Yojna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

पीएम विश्वकर्मा योजना /Pm Vishwakarma Yojna



 

                    

  पीएम विश्वकर्मा योजना


पीएम विश्वकर्मा योजना क्या हैं ? पीएम विश्वकर्मा योजना (जिसको पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के रूप मै भी जाना जाता हैं)यह सूक्ष्म लघु और मध्यम मंत्रालय द्वारा लागु की गयी एक योजना हैं। जिसमे 18 तरह के कामगारों को सम्मलित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कामगारों और शिल्पकारों को लोन के साथ -साथ स्किल ट्रेनिंग ,डिजिटल ट्रेनिंग करने पर इंसेंटिव जैसे लाभ भी प्रदान किया जायगा। 


पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ - 1 .इस योजना के तहत आवेदक को एक डिजिटल आई कार्ड ,पीएम डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा। 

2 .इस योजना के आवेदक को व्यावसायिक ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण सेंटर्स में ट्रेनिंग दी जायगी। 


3 . बेसिक ट्रेनिंग 7 दिन की एवं एडवांस ट्रेनिंग 15 दिन की होगी जिसमे आप को प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से राशि DBT के माध्यम से प्रदान की जायगी .


4.इसके अतिरिक्त 15000 /-रुपए की धनरशि औधोगिक उपकरण खरीदने के लिये मिलेंगे। 


5 .इस योजना के अंतर्गत सभी योग्य आवेदकों को कोलेटरल -फ्री लोन भी प्रदान किया जायगा। 


पीएम विश्वकर्मा योजना पात्रता - 1 रजिस्ट्रशन की तारीख को आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए। 

2 .आवेदक ने पिछले पांच वर्षो के दौरान स्व रोजगार या बिज़नेस डेवलोपमेन्ट के लिए केंद्रीय/राज्य आधरित सम्मान योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि के अंतर्गत लोन न लिया हो।
 
3 . किसी भी सरकारी सेवा (केंद्र/राज्य ) में कार्यरत आवेदक और उसके परिवार के सदस्य (पति ,पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे )इस योजना के लिए पात्र नहीं है। 


4 .इस योजना के लाभ परिवार के अधिकतम एक लोग के लिए ही मिलेगा। 


आवश्य्क दस्तावेज - आधार कार्ड ,आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,राशन कार्ड यदि हो तो ,यदि नहीं है तो परिवार में सभी के आधार ,आवेदक की बैंक पासबुक। 


 आवेदन कैसे करे - इस योजना का आवेदन आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जा कर कर सकते है। या निचे दिये लिंक के माध्यम से भी कर सकते है। 👇👇


 पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन  हेतु   CLICK HERE

 पीएम विश्वकर्मा योजना प्रिंट आउट  CLICK HERE

 पीएम विश्वकर्मा योजना फॉर्म संसोधन CLICK HERE



UP AGANWADI ONILNE FORM 2024, TOTAL VACANCY 23753 , AGANWADI FORM MINIMMUM QUALIFICATION 12TH

                                        उत्तरप्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024                                                                    ...