Looking for information on government schemes? Nitin Blogger has got youCoverd!Get Insights and updates on a wide range of government programs here.
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024
फैमिली आई. डी.- एक परिवार एक पहचान ,How to Apply Family ID ,सभी परिवारों को मिलेगी फॅमिली आई डी
शनिवार, 24 फ़रवरी 2024
अटल पेंशन योजना ATAL PENSION YOJNA APY
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना (APY ) सरकार की ऐसी योजना हैं ,जिसके अंतर्गत आप 60 साल की उम्र के पश्चात 1000 /- से लेकर 5000/-रुपए प्रति माह प्राप्त कर सकते है। अटल पेंशन योजन में आप 42 /-रुपए प्रति माह से 1454 रुपए प्रति महा जमा कर सकते है.60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जायगी। इस योजना में 18 साल की उम्र से 40 साल की उम्र तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है।
अटल पेंशन योजना की पात्रता - अटल पेंशन योजना के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। 40 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश नहीं कर सकता है। वित्तमंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऐसा कोई भी व्यक्ति जो आयकर अधिनियम के अनुसार आयकर दाता है अथवा रहा हे वह व्यक्ति अटल पेंशन योजना का पात्र नहीं हैं।
60 वर्ष से पूर्व अटल पेंशन धारक की मृत्यु होने पर ? -APY में जमा कर्ता पति/पत्नी के पास अंशदान जारी रखने का विकल्प होता है।,जिसे शेष निहित समय में पति या पत्नी के नाम पर जारी रखा जा सकता हैं। जब तक की मूलदाता की उम्र 60 वर्ष न हो जाये। यदि पति या पत्नी जारी रखना नहीं चाहते है तो अंशदान के साथ साथ उसके साथ उसके अंशदान पर वास्तविक व्याज के साथ वापस कर दिया जायगा।
अटल पेंशन योजना के लाभ -
- अंशदाता को 1000 / रुपए से 5000 रुपए की आजीवन न्यूनतम पेंशन प्रापत होगी।
- अंशदाता की मृत्यु के बाद पेंशन पत्नी या पति को मिलती रहगी।
- पति /पत्नी की मृत्यु नामित को 60 वर्ष की आयु तक संचित पेंशन राशि की वापसी।
60 वर्ष से पूर्व निकासी (APY खाता बंद कैसे करे ) - अटल पेंशन योजना (APY ) खाते को बंद करने के लिए विधिवत भरा हुआ फॉर्म (निकासी फॉर्म )अपनी बैंक शाखा में जमा करना होगा।
अटल पेंशन योजना का आवेदन कैसे करे - अटल पेंशन योजना के लिए आप किसी भी CSC सेंटर या नजदीकी जन सेवा केंद्र या किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर कर सकते है.
अटल पेंशन योजना आवेदन फॉर्म -CLICK HERE
अटल पेंशन योजना बंद करने का फॉर्म ( मृत्यु होने की दशा मैं - CLICK HERE
अटल पेंशन योजना खाता बंद करने का फॉर्म CLICK HERE
अटल पेंशन E -PRAN नंबर प्राप्त करने हेतु -CLICK HERE
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ,How to apply Ayushman Card
आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड योजना क्या हैं - (PMJAY) आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवार पर बीमारियों पर होने वाले आर्थिक भोझ को कम करना एवं गुडवत्ता पूर्वक इलाज उपलब्ध कराना हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवार को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
आयुष्मान कार्ड का लाभ -
- प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराना।
- योजना से सम्बद्ध किसी भी सरकारी एवं निजी अस्पताल मै मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना।
- PMJAY में पुरानी बीमारियाँ भी कवर की जाती हैं।
- कुछ बीमारियों में हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले व बाद की बीमारियाँ भी कवर की जाती है।
आयुष्मान कार्ड की पात्रता - आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रत्येक वह व्यक्ति पात्र है जिसके पास अंत्योदय राशन कार्ड (लाल कार्ड ) या जिसके पास पात्र ग्रहस्ती (सफ़ेद कार्ड )है ,या जिनके पास लेबर कार्ड है व 2011 के सर्वे के अनुसार भारत सरकार द्वारा जारी लिस्ट के तहत छूटे अभ्यर्थी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
नोट - आयुष्मान कार्ड की पात्रता जानने के लिये आप 14555 पर भी काल कर सकते है.
आयुष्मान कार्ड में कौन सी बीमारियों का इलाज उपलब्ध है - PMJAY आयुष्मान कार्ड के द्वारा मलेरिया भुखार ,HIV ,बच्चेदाने की सर्जरी ,बुखार एवं मोतियबिंद ,हार्निया ,पाईल्स ,डेंगू ,कैंसर घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण ,ह्रदय रोग और TV जैसी बीमारियों का इलाज भी उपलब्ध हैं।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये - आयुष्मान कार्ड आप आयुष्मान वेबसाइट या आयुष्मान ऐप से घर बैठे या नजदीकी जनसेवा केंद (CSC) से बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड आवेदन हेतु CLICK HERE
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हेतु CLICK HERE
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024
पीएम विश्वकर्मा योजना /Pm Vishwakarma Yojna
पीएम विश्वकर्मा योजना
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या हैं ? पीएम विश्वकर्मा योजना (जिसको पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के रूप मै भी जाना जाता हैं)यह सूक्ष्म लघु और मध्यम मंत्रालय द्वारा लागु की गयी एक योजना हैं। जिसमे 18 तरह के कामगारों को सम्मलित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कामगारों और शिल्पकारों को लोन के साथ -साथ स्किल ट्रेनिंग ,डिजिटल ट्रेनिंग करने पर इंसेंटिव जैसे लाभ भी प्रदान किया जायगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ - 1 .इस योजना के तहत आवेदक को एक डिजिटल आई कार्ड ,पीएम डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा।
2 .इस योजना के आवेदक को व्यावसायिक ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण सेंटर्स में ट्रेनिंग दी जायगी।
3 . बेसिक ट्रेनिंग 7 दिन की एवं एडवांस ट्रेनिंग 15 दिन की होगी जिसमे आप को प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से राशि DBT के माध्यम से प्रदान की जायगी .
4.इसके अतिरिक्त 15000 /-रुपए की धनरशि औधोगिक उपकरण खरीदने के लिये मिलेंगे।
5 .इस योजना के अंतर्गत सभी योग्य आवेदकों को कोलेटरल -फ्री लोन भी प्रदान किया जायगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना पात्रता - 1 रजिस्ट्रशन की तारीख को आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए।
2 .आवेदक ने पिछले पांच वर्षो के दौरान स्व रोजगार या बिज़नेस डेवलोपमेन्ट के लिए केंद्रीय/राज्य आधरित सम्मान योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि के अंतर्गत लोन न लिया हो।
3 . किसी भी सरकारी सेवा (केंद्र/राज्य ) में कार्यरत आवेदक और उसके परिवार के सदस्य (पति ,पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे )इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
4 .इस योजना के लाभ परिवार के अधिकतम एक लोग के लिए ही मिलेगा।
आवश्य्क दस्तावेज - आधार कार्ड ,आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,राशन कार्ड यदि हो तो ,यदि नहीं है तो परिवार में सभी के आधार ,आवेदक की बैंक पासबुक।
आवेदन कैसे करे - इस योजना का आवेदन आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जा कर कर सकते है। या निचे दिये लिंक के माध्यम से भी कर सकते है। 👇👇
पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन हेतु CLICK HERE
पीएम विश्वकर्मा योजना प्रिंट आउट CLICK HERE
पीएम विश्वकर्मा योजना फॉर्म संसोधन CLICK HERE
UP AGANWADI ONILNE FORM 2024, TOTAL VACANCY 23753 , AGANWADI FORM MINIMMUM QUALIFICATION 12TH
उत्तरप्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 ...
-
उत्तरप्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 ...
-
पीएम विश्वकर्मा योजना पीएम विश्वकर्मा योजना क्या हैं ? पीएम विश्वकर्मा योजना (जिसको पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के ...
-
ई -श्रम कार्ड ई -श्रम कार्ड क्या हैं - ई -श्रम कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जानी वाली एक ऐसी योजना हे जिसका उद्देश्य जो दे...